एक मिडियाकर्मी के फ़ोन कॉल ने मुझे सालों पहले बंद हुई इंदौर कि मिलों और इनके बंद होने के बाद मिल मज़दूरों की बदहाली कि याद ताज़ा करा दी। फ़ोन करने वाला शख़्स एक ऐसे चैनल में काम कर रहा था जो हाल ही में बंद हुआ है। ज़ाहिर है वो नौकरी दिलवाने में मदद के लिए बात कर रहा था। भारत में इसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अब भी शैशव काल ही माना जाता है और इस शुरूआत में ही एक बड़े चैनल के बैठ जाने से सैंकड़ों मीडिया कर्मियों की हालत उन मिल मज़दूरों की तरह हो गई है जो मिलें बंद होने के बाद बदहाल हुए थे। मैं श्रमिक बस्ती में ही पला बढ़ा और इन मिल मज़दूरों की बदहाली को मैंने बहुत नज़दीक से देखा है। कई मज़दूरों ने अलग अलग कामों को अपनाया किसी ने सब्ज़ी का ठेला लगाया, किसी ने रिक्शा चलाया, किसी ने ट्रांसपोर्ट, किराना दुकान, मेडिकल शॉप में हेल्पर का काम किया। बहुत से मज़दूर थे जो बुरी तरह से टूटे और उन्होंने जीने की आस ही छोड़ दी।
वैसे इंदौर में कपड़े की छोटी बड़ी सैंकड़ों मिलें थी लेकिन देश की सबसे बड़ी मिलों में शामिल 10-12 मिलें थी जिनमें हुकुमचंद, राजकुमार, मालवा, कल्याण जैसी मिलों के नाम प्रमुख थे। इन्हीं मिलों से सबसे ज़्यादा तादाद में मज़दूर बेरोज़गार हुए थे। मेरे पिता एक मज़दूर नेता है और इन मिलों के अचानक बंद हो जाने से वो बेहद दुखी हुए थे। आज मुझे भी दुख हो रहा है शायद उतना नहीं जितना मेरे पिता को था क्योंकि फ़िलहाल एक चैनल बंद हुआ है और अभी इससे बदहाल हुए मीडिया मज़दूरों को फिर बसाने की संभावनाएं हैं। फिर भी एक डर मन में घर कर गया है। कुकुरमुत्ते की तरह उग रहे चैनल्स की इस बाढ़ में कुछ और मीडिया मिलें इसी तरह बंद हुई तो ये बुरा दौर एक बार फिर देखना होगा।
जब चैनल्स की तादाद बढ़ रही थी तो ये कहा जा रहा था की मीडिया कर्मियों को बेहतर अवसर मिलेंगे। लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सबका ध्यान इस ओर भी गया है की चैनल शुरू करना शायद उतनी बड़ी चुनौती नहीं है जितना उसे चलाना और इस प्रतियोगिता में बनाए रखना। मीडिया कर्मियों को भी सोच समझकर अपने चैनलों को छोड़कर नई जगहों पर जाना चाहिए। जो चैनल बंद हुआ उसमें कई प्रतिष्टित चैनल्स के उम्दा पत्रकारों को लिया गया था। कुछ पहले ही इसकी स्थिती भांपकर इसे छोड़ गये थे, कुछ अब भी इसके साथ बने हुए थे। अब उनकी बाज़ार में क्या स्थिती है ये उनसे ही पूछिए। सालों का अनुभव होने के बावजूद नौकरी के लिए मारामारी करनी पड़ रही है, आधी तनख़्वाह पर काम करने के प्रस्ताव मिल रहे हैं। ये मैं इसलिए जानता हूं क्योंकि सिर्फ़ एक फ़ोन कॉल मेरे पास नहीं आया बल्कि मेरे कई अच्छे मित्र भी इस संस्थान से जुड़े रहे और इस वक्त मैं उनके दुख में बराबर शामिल हूं।
मिल मज़दूर कितने मेहनतकश होते हैं ये मै जानता हूं, लेकिन मीडियाकर्मियों की स्थिती को भी समझता हूं। उस वक़्त जिस मज़दूर को जो काम मिला उसने परिवार पालने के लिए वो किया, लेकिन हम मीडियाकर्मियों के पास सीमित कार्यक्षेत्र हैं और उसमें भी अब गला काट प्रतियोगिता है। एक चैनल के ही बंद होने के बाद सैंकड़ों अनुभवी पत्रकारों को एडजेस्ट करने में बहुत समय लगेगा। चैनलों से भी ज़्यादा तेज़ी से बड़ रहे पत्रकारिता स्कूलों से पढ़ कर निकल रहे युवाओं का पत्रकारिता में भविष्य तो और दूर की कौड़ी है। फ़िलहाल शुरूआत है और सिर्फ़ समस्या सामने है, मिल मज़दूरों के बाद मीडिया मज़दूरों की ये दुर्गती देखते नहीं बनती।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
इस मर्मस्पर्शी लेख के लिए धन्यवाद... पहली बार महसूस कर रहा हूं कि पत्रकार नामक जीव के अंदर अभी भी भावकुता बची हुई है... मुझे तो लगता था कि नमक मिर्च मिलाते मिलाते उनकी एक इंद्री ही खत्म हो चुकी है... जिससे संवेदना महसूस की जाती है... खैर मन को तसल्ली मिली... कोई तो है जो इस मार काट के दौर में भी अपनी संवेदानाओं को जिंदा रखे हुए हैं...
main bhi aajkal aise hi halaat ka samna kar raha hoon isliye is dard ko main bakhubi samjh sakta aapne bhi samjha achha laga
एक टिप्पणी भेजें